Ranchi: झारखंड विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर सरना धर्म कोड बिल पास करके केंद्र सरकार के पास भेजने के फैसले का स्वागत करने के लिए आज आदिवासी समाज की ओर से विजय जुलूस निकाले जाने की तैयारियां जोरों पर हैं. इस विजय जुलूस को लेकर सिरम टोली सरना स्थल में मंगलवार को हुए बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था. निर्णय के आलोक आज केंद्रीय सरना समिति, राजी पड़हा समिति, युवा सरना समिति, सरना आदिवासी लोहरा समाज, हटिया विस्थापित मोर्चा, आदिवासी सरना समिति, जगन्नाथपुर बड़का गढ़ की ओर से यह तय किया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन की हार से लालू हुये उदास, कई बार फोन पर बेटे से की बात
विधायकों का गमछा देकर होगा स्वागत
राज्य सरकार के निर्णय समर्थन जताने के लिए निकाले जाने वाला यह विजय जुलूस सिरम टोली सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक जाएगा. विधानसभा में आए हुए सभी विधायकों को सरना गमछा देकर स्वागत किया जाएगा. जुलूस से पहले सरना स्थल पर पहान के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चेन्नई में इलाजरत मंत्री जगरनाथ महतो का हुआ सफल फेफड़ा ट्रांसप्लांट
कौन- कौन होंगे शामिल
इस विजय जुलूस मुख्य रूप से अजय तिर्की, प्रोफेसर प्रवीण उरांव, धर्मगुरु जयपाल उरांव, अजीत उरांव, राहुल उरांव, कर्मा लिंडा, छोटू आदिवासी, अशोक लोहरा, रूपचंद केवट, मानू तिग्गा, गेना उरांव, संजय लोहरा, प्रकाश हंस, अमित गाड़ी, विकी लिंडा, रोहित हंस, राजकुमारी उरांव, रश्मि मींज, सीता खलखो, सुभानी तिग्गा शामिल रहेंगे.