Dhanbad : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी. इसके बाद धनबाद समाहरणालय में डीसी उपायुक्त माधवी मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि धनबाद में छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव क नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी होगा. नामांकन 6 मई तक दाखिल होगा. 7 मई को स्क्रूटनी की जाएगी. नाम वापसी की तिथि 9 मई है. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. नए विकास कार्य पर रोक रहेगी. जो कार्य शुरू हो चुके हैं, उसपर रोक नहीं लगाई जाएगी. 72 घंटों के अंदर सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर, दीवार पेंटिंग हटाने की सूचना जारी कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 22 लाख 54 हजार 445 मदतादाओं में 11 लाख 81 हजार 197 पुरुष व 10 लाख 73 हजार 170 महिलाएं शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या 46 हजार 997 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 78 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 27 हजार 493 तथा 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के 6838 मतदाता हैं. 16 हजार मतदानकर्मी तैनात किए जाएंगे. चुनाव के लिए 2539 बूथ बनाएं गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में बूथों की संख्या 1177 व ग्रामीण में 1362 है.
50 हजार से ज्यादा नकद लेकर चलने पर पाबंदी
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक की राशि लेकर चलनेवाले लोगों पर कार्रवाई होगी. सीविजिल एप के माध्यम से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय 21 टीम बनाई गई हैं. विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधकर्मियों को चिह्नत किया गया है. जिन लोगों पर तीन से अधिक केस दर्ज है, उनपर सीसीए लगाने की तैयारी चल रही है. गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी में 42 लोगों पर एफआईआर
Leave a Reply