Dhanbad: शहर में बिजली की आंख-मिचौली जारी है. इधर, कभी आंधी-पानी तो कभी कम बिजली मिलने का ऊर्जा विभाग रोना रो रहा है. गुरुवार, 9 जून को हीरापुर में दिन में 4 घंटा बिजली काटी गई. कहा गया कि पेड़ों की छंटाई के कारण बिजली काटी गई. अमाघाटा ग्रिड से कम बिजली मिलने के कारण भुईफ़ोड़, कुसुम विहार, सुगियाडीह, सहयोगी नगर आदि क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रही. बरमसिया फीडर और गोधर फीडर से भी दिनभर बिजली की आवाजाही लगी रही.
ग्रामीण इलाकों में और बुरा हाल
जिले में बिजली संकट शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में है. जिले के टुंडी, पूर्वी टुंडी, एग्यारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, बलियापुर प्रखंड में हर दिन 6 से 8 घंटा बिजली कटौती हो रही है. आंधी-पानी के कारण अलग से समस्या झेलनी पड़ रही है. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र भूषण तिवारी ने लगातार से कहा कि नेशनल ग्रिड और डीवीसी से कम बिजली मिलने के कारण बिजली कटौती हो रही है. मेंटनेंस और लोड शेडिंग के कारण भी समस्या आ रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद जिले के 1.70 लाख लोगों को अब तक नहीं लगा कोरोना का पहला टीका