Ranchi: राजनेताओं द्वारा ट्वीट कर भूलने की बीमारी तो आम है, लेकिन इस बार स्वातस्य्स् मंत्री राज्य के नायक सिदो कान्हू के वंशज के इलाज का भरोसा देकर भूल गये. मालूम हो कि हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू का वंशज युवक ब्रेन टीबी से जूझ रहा है और परिजन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण युवक का इलाज कराने में अक्षम हैं. युवक के इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट भी किया था कि जल्दे ही युवक का इलाज करवाने का भी वायदा किया था.
सीएम की भाभी ने दी थी जानकारी
उक्त मामले के जानकारी सीएम की भाभी और जामा की विधायक सीता सोरेन ने एक माह पहले यी पूरा मामला उठाया था. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए साहिबगंज सिविल सर्जन को एम्स में सरकारी खर्चे पर युवक का इलाज करवाने के आदेश भी दिये थे. लेकिन युवक के परिजनों का कहना है कि 1 माह के बीत जाने के बाद भी युवक मदद नहीं पहुंच सकी है.
ब्रेन टीबी से पीड़ित है छोटा मंडल मुर्मू
मालूम हो कि सिदो कान्हू के वंशज चुंडा मुर्मू के 20 वर्षीय बेटे छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी के कारण दो साल से बीमार है. परिजनों ने पैसों के लिए चंदा इकट्ठा करने जैसे काम भी किये. जिसके बाद उक्तम मामले में राजनीति भी होने लगी. लेकिन आज भी झारखंड का नायक अभाव में अपना समय काट रहा है.