Ranchi : राजधानी में एक बार फिर से नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. अरगोड़ा इलाके में 11 साल की बच्ची के साथ अपार्टमेंट इसी अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अरगोड़ा पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश सरकार की नई कैबिनेट बैठक आज, मंत्रियों के बीच होगा विभागों का बंटवारा
क्या है पूरा मामला
गिरफ्तार आरोपी अरगोड़ा इलाके के एक अपार्टमेंट में रहता है. आरोपी का नाम धीरज सिंह है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला है, वह जिस अपार्टमेंट में रहता है. उसी अपार्टमेंट में रहने वाली 11 साल की बच्ची को जबरन अपने फ्लैट में ले गया और वहां बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. बच्ची ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना अरगोड़ा थाने की पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- ऐसे टूटेगा मनचलों का हौसला: घर आकर दी थी धमकी, मोहल्ले के 200 लोग आरोपी के घर पहुंचे