Chaibasa: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है जिसमें एक पीएलएफआई उग्रवादी मारा गया है और एक उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है. यह मुठभेड़ जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदु गांव में गुरुवार की शाम हुई है. घटनास्थल चाईबासा और खूंटी जिले के बॉर्डर पर स्थित है.
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. घटना की पुष्टि चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने की है.
इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार, कारोबारी के घर गोलीबारी करने की थी योजना
दिनेश गोप के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़
चाईबासा एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता चाईबासा खूंटी बॉर्डर पर स्थित गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदु गांव के भ्रमणशील है. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान सुरक्षा बलों को देखते हुए उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान एक उग्रवादी का शव बरामद किया गया और एक उग्रवादी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई इसके अलावा उग्रवादियों के हथियार समेत कई अन्य सामान मिलने की भी सूचना है.
इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार, कारोबारी के घर गोलीबारी करने की थी योजना