- मुठभेड़ में पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी
: रानीगंज BDO 1.5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रणवीर महतो अपने सहयोगियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने समसा गांव में घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पैर में गोली लगने से रणवीर महतो घायल हो गया. जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये. घटनास्थल से पुलिस ने एक रायफल, दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, पांच खोखा, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-civil-services-main-exam-result-released-864-candidates-successful/">JPSC
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी,864 अभ्यर्थी सफल बता दें कि रणवीर महतो पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया कि रणवीर महतो समसा गांव का निवासी है और बेहद शातिर अपराधी है. वह कई संगीन मामलों में वांछित था, जिनमें एक चर्चित मुखिया की हत्या का मामला भी शामिल है. बताया कि पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-has-to-go-to-us-sought-permission-from-the-court-for-passport-release/">IAS
पूजा सिंघल को जाना है US, कोर्ट से मांगी पासपोर्ट रिलीज की अनुमति