Ranchi: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में नामांकन को लेकर दायर याचिका की सुनवाई झारखंड हाइकोर्ट में हुई. मामले में हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के नामांकन से जुड़े इस मामले में प्रतिवादियों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक जवाब दाखिल नहीं किया. इसपर कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए मौखिक रूप से कहा कि इससे प्रतीत होता है कि प्रतिवादी इसे लेकर गम्भीर नहीं हैं. वहीं कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य निदेशक, नेशनल मेडिकल काउंसिल और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को दो सप्ताह में जवाब दायर करने का निर्देश दिया देते हुए इनके शपथ पत्र पर अपना प्रतिउत्तर देने के लिये प्रार्थियों को एक सप्ताह का समय दिया.
इसे पढ़ें- CM ने अवधि विस्तार प्रस्ताव को दी मंजूरी, 6 कर्मियों को मिला एक्सटेंशन
प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को दिया गया है अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी, बता दें कि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की ओर से याचिका दायर कर मेडिकल में वर्तमान सत्र में नामांकन का आग्रह किया है.