Khunti: वैश्विक महामारी कोविड से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. इसी क्रम में 18 साल से उपर के लोगों को प्रदेश में आज टीका लगाया जाने लगा है. खूंटी में इसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है. शहरी क्षेत्र के लोग टीका केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी टीका को लेकर कम रूझान है. तमाड़ बुनियादी हाईस्कूल में बने 18+ टीका केन्द्र पर रांची और जमशेदपुर के लोगों की भीड़ दिखी. हालांकि स्थानीय लोग टीका केंद्र पर कम ही पहुंचे. रांची से 60 किमी और जमशेदपुर से 80 किमी दूर शहरों से लोग यहां टीका लगवाने पहुंचे.
स्लॉट के कारण दूर दूर से पहुंचे 18+ के लोग
टीका केंद्र के बाहर सुबह आठ बजे से ही रांची और जमशेदपुर के लोग पहुंच चुके थे. केंद्र के बाहर बड़ी लक्जरी कारों की कतार लग गयी थी. वहीं 18+ के युवा टीका लेने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पिछले एक साल से टीका का इंतजार कर रहे थे. जो आज पूरा हुआ. इसलिए पहले ही दिन टीका लगवाने पहुंच गये. रांची और जमशेदपुर में स्लॉट फुल दिखा रहा था और ग्रामीण क्षेत्र में खाली था. इसलिए इतना दूर आकर भी टीका लगवाया.
टीका केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचीं बुंडू एसडीएम समीरा एस वैक्सीनेशन को लेकर युवा उत्साहित
ग्रामीण क्षेत्रों में टीका को लेकर कम उत्साह
ग्रामीण इलाकों में अब भी टीका के प्रति विश्वास कायम करने के लिए जागरूकता फैलाना होगा. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या ऑनलाइन रजिस्टर करना सभी के लिए आसान नहीं है. लोग इतने शिक्षित नहीं हैं कि खुद से ऑनलाइन रजिस्टर करा लें और टीका लें. टीका केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचीं बुंडू एसडीएम समीरा एस ने भी माना कि ग्रामीणों में टीका के प्रति उत्साह नहीं है. इसके लिये जनप्रतिनिधियों और पंचायत से लेकर गांव स्तर तक ग्रामीणों से बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाएगा और विशेष कैंप लगा कर टीकाकरण किया जाएगा.