Ramgarh: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभुक को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को जिले में उक्त योजना के तहत लाभुकों को लाभ राशि हस्तानांतरित करने को लेकर परीक्षण किया गया, जो सफल रहा. इस दौरान एक लाभुक के खाते में योजना के तहत 1000 रुपये का पीएमएफएस किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक जिले में 70500 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है.
वहीं विभिन्न स्तरों पर आवेदनों को तीव्र गति से निष्पादित कर अनुमोदन देने का कार्य किया जा रहा है. 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपये प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए योग्य लाभुक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर अथवा आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
[wpse_comments_template]