Ranchi: 26 नवंबर की़ ताल को सफल बनाने के लिए एटक, सीटू और हिंद मजदूर सभा समेत सात ट्रेड यूनियनों ने साझा मोर्चा बनाया है. राज्यभर में करीब डेढ लाख स्थाई व अस्थाई कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे. इसमें पीएसयू और बैंक के 50 हजार कर्मी शामिल होंगे.
राज्य में ज्यादातर बैंक रहेंगे बंद
26 नवंबर को ज्यादतर बैंक बंद रहेंगे. वही कोयला, लोहा और बॉक्साइट के खदानों से होने वाली खनिजों की ढुलाई रोकने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है. एचईसी, सीसीएल, बीसीसीएल व मेकॉन में भी काम प्रभावित होगा. इस एक दिवसीय हड़ताल से प्रदेश भर में 500 करोड़ का विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- पैसों लिए बिना अस्पताल नहीं दे रहा था शव,मंत्री के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को सौंपा
ट्रेड यूनियनों ने पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस
देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर ट्रेड यूनियनों ने रांची सहित प्रदेश भर 25 नवंबर की शाम मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस सैनिक मार्केट से निकलकर शहीद चौक पहुंचा. वहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया. वहां ट्रेड यूनियन के नेताओं ने संबोधित किया. आम लोगों से हड़ताल के समर्थन की अपील की. 26 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार को आगाह करने के लिए ट्रेड यूनियनों की ओर से मशाल जुलूस का आयोजन किया गया.
नेताओं ने बताया कि 26 नवंबर को हड़ताल के दिन भी रांची के हड़ताल समर्थक कर्मचारी, अपने कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को बंद कराने के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर सभा करेंगे.
राजधानी सहित प्रदेश भर में प्रदर्शन: एचईसी, सीसीएल, बीसीसीआई आदि संस्थानों में भी विभिन्न श्रमिक संगठनों ने हड़ताल के पूर्व संध्या पर प्रर्दशन किया गया. एचईसी में इंटक से संबंधित हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, सीटू से संबंधित हटिया मजदूर यूनियन, एटक से संबंधित हटिया कामगार यूनियन आदि ने प्रर्दशन किया। श्रमिक संगठनों ने कामगारों से हडताल को सफल बनाने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें- टोटों में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या मामले में 10 अभियुक्त गिरफ्तार
हडताल में शामिल होंगे सभी व्यवसायिक बैंक
झारखंड के बैंककर्मी भी हड़ताल में शामिल होंगे. सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन ने बैंक प्रबंधन एवं सरकार को हड़ताल की नोटिस दे दी है.