Ranchi : प्रदेश कांग्रेस ने देश के बड़े मीडिया घरानों के द्वारा जारी किये गये एक्जिट पोल को सत्य और तथ्य से परे करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अब तो अति हो गया है, अब समय आ गया, देश के बड़े मीडिया घराने अब तो अपनी भूमिका अदा करें, यह तय करें कि वह लोकतांत्रिक देश में जनता के साथ है या फिर किसी विशेष पार्टी, सट्टा बाजार और पूंजीपतियों के साथ. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रमुख मीडिया घरानों के द्वारा जारी एक्जिट पोल के फैक्ट ही उस पर सवाल खड़ा कर रहा है. उदारहण स्वरूप झारखंड में गठबंधन के तहत माले केवल कोडरमा सीट पर चुनाव लड़ रहा है. मगर एक्जिट पोल इन्हें दो से तीन सीट दिखा रहा है. ठीक इसी प्रकार से तमिलनाडू में कांग्रेस केवल 9 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
मगर वहां पर कांग्रेस को 13-15 सीट दिखाया जा रहा है. यही स्थिति कनार्टक में है, कर्नाटक में कांग्रेस डीएमके साथ गठबंधन के तहत 9 सीट पर चुनाव लड़ रही है, वहां भी कांग्रेस को 13-15 सीट दिखाया जा रहा है. अब ऐसे में कैसे इस एक्जिल पोल पर यकीन किया जाए. इसलिए अब अति हो गया है, देश के प्रमुख मीडिया घरानों को अपनी भूमिका तय करनी चाहिए नहीं तो यह लोकतंत्र नहीं बचेगा. उक्त बातें ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
इसे भी पढ़ें – दूध के दाम बढ़ने पर माकपा ने कहा : मोदी सरकार जनता को लूटने वापस आ गयी…
हम मुद्दे पर चुनाव लड़ें, परिणाम हमारे पक्ष में आएगा
ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पूरा चुनाव मुद्दे के आधार पर लड़ा. जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री ने पूरे चुनाव अभियान में एक भी मुद्दे की बात नहीं की. देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी पर कोई भी भाजपा का नेता या उनके पीएम नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा. पूरा चुनाव अभियान नरेंद्र मोदी और उनकी टीम ने दिशाविहिन एवं मुद्दाविहिन आधार पर चलाया. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा और 4 जून के बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
एक्जिट पोल के जरिए अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा है
ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी जी बॉयोलिजिकल नहीं हैं, उसी प्रकार से एक्जिट पोल भी है. यह एक्जिट पोल एक प्रेशर पॉलिटिक्स है, इसके जरिए अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है, एक सायकोलॉजिकल प्रेशर बनाने के लिए यह प्री-प्लांड एक्जिट पोल है. उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग बिना किसी के दबाव में आए निष्पक्ष मतगणना कराएगा, ताकि इस लोकतांत्रिक देश में उनकी साख बची रह सके.
अगर मोदी आए तो 80 करोड़ से अधिक और गरीब बढ़ेंगे
ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम 80 करोड़ गरीब को पांच किलो मुफ्त राशन दे रहे हैं. अगर सत्ता में आए तो इसकी संख्या और बढ़ाऐंगे, इसका साफ मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में देश से गरीबी कम होने वाली नही है. गरीबी और बढ़ेगी. बेरोजगारी और महंगाई और बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें –CEC विपक्ष के आरोपों पर बरसा, चुनाव प्रक्रिया में जिलाधिकारियों को प्रभावित करने के प्रयासों का सबूत मांगा
Leave a Reply