Ranchi : बिहार में शनिवार तीसरे चरण का मतदान शाम छह बजे खत्म हो गया. चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जायेगा. मतदान खत्म होने के साथ एक्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गये है. एक्जिट पोल के आंकड़े के अनुसार में बिहार में इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है.
एबीपी न्यूज- सीवोटर के सर्वे में NDA को 104-128 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं महागठबंधन को 108-131 सीटें मिलता दिख रही हैं. एलजेपी को 1-3 सीटों पर जीत मिल सकती है. और अन्य को 4-8 सीटों का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढ़ें…बिहार चुनावः तीन बजे तक 44.06 फीसदी मतदान, पूर्णिया में सुरक्षाबल और वोटरों में झड़प
R Bharat-जन की सर्वे के अनुसार चिराग ने 25 सीटों पर JDU को नुकसान पहुंचाया है. R Bharat और जन की बात के सर्वे में NDA को 37-39 फीसदी वोट, महागठबंधन को 40-43 फीसदी वोट, LJP को 7-9 फीसदी वोट, अन्य को 9-11 फीसदी वोट, HAM को 1.5-2 फीसदी वोट का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-C Voter के सर्वे में कांटे का मुकाबला बताया गया. सर्वे में एनडीए को 116 और महागठबंधन को 120 सीट मिलने की संभावना जतायी गयी है. एलजेपी को 1 सीट और अन्य को 6 सीटें दिया है.