Kolkata : ‘सिटी ऑफ ज्वाय’ कहे जाने वाले कोलकाता ने अंगदान के मामले में फिर मिसाल पेश की है. ‘ब्रेन डेड’ घोषित किए गए 28 साल के युवक के हृदय पिंड, लीवर और त्वचा को उसके परिजनों ने दान कर दिया. जरूरतमंद मरीजों को चिन्हित कर जल्द उनमें इन अंगों को प्रत्यारोपित किया जाएगा. मृतक का नाम कौस्तव राय है. कौस्तव दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके के रहने वाले थे. उनके दिमाग की अंदरूनी नसें अचानक फट गई थीं. उन्हें स्थानीय रुबी जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद उन्हें ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया.
इसे देखें…
चिकित्सकों ने अंगदान का दिया परामर्श
अस्पताल के चिकित्सकों ने मृतक के परिजनों को अंगदान करने का परामर्श दिया, जिसे परिजनों ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद रुबी जनरल अस्पताल प्रबंधन की ओर से सरकारी अस्पताल एसएसकेएम से संपर्क किया गया. सर्जरी करके मृतक के हृदय पिंड, लीवर और त्वचा को निकाला गया और कोलकाता पुलिस की मदद से ग्रीन कारीडोर तैयार करके उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में अंगों को संरक्षित करके रखा गया है. जल्द ही जरूरतमंद मरीजों को चिन्हित कर उनमें इन्हें प्रत्यारोपित किया जाएगा. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे चाहते हैं कि कौस्तव दूसरों के शरीर के जरिए जिंदा रहे इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है. कौस्तव के परिजनों ने दूसरे लोगों से भी ऐसे मामलों में इसी तरह का कदम उठाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें…चुनाव जीतने के 24 घंटे के अंदर शपथ लेनेवाले पहले विधायक बने बसंत और अनूप