Advertisement

जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज, रिलीज हुआ 'वॉर 2' का टीज़र

Lagatar desk : जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर आज रिलीज हुआ है.इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. आज, जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के खास मौके पर ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज कर उनके फैंस को एक खास तोहफा दिया है. यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज किया . साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- आग को दोगुना करें. रोष को दोगुना करें .अपना पक्ष चुनें हैसटैग ‘वॉर 2’ टीजर अभी रिलीज़ हुआ, फिल्म 14 अगस्त से सिनेमाघरों में. हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ हो रही है.
https://www.instagram.com/reel/DJ3RspehKL2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJ3RspehKL2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

"> अपकमिंग फिल्म `वॉर 2` के बारे में : वॉर 2` यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है.इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम् भूमिका है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ब्लॉकबस्टर `वॉर` की सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम् भूमिका थी   ऋतिक रोशन ने दिया था टीजर रिलीज का हिंट : हाल ही में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर `वॉर 2` के टीजर रिलीज का हिंट दिया था.उन्होंने 16 मई को अपनी एक पोस्ट में जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए लिखा था, "क्या आपको मालूम है कि 20 मई को इस साल क्या होने वाला है. मेरा यकीन करो आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि क्या होने जा रहा है. तैयार रहिए.इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए जूनियर एनटीआर ने लिखा था, एडवांस में शुक्रिया ऋतिक सर कबीर आपको एक खास रिटर्न गिफ्ट देने का इंतज़ार नहीं कर सकता दोनों ने अपनी पोस्ट में War 2 को हैशटैग किया था