Lagatardesk: डिलिवरी से कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर संग अपना पहला मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों बहुत सुंदर नजर आ रहे हैं. दीपिका ने 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. जिसके बाद फैंस उनके बेबी के आने का इंतजार कर रहे थे. वैसे दीपिका की डिलीवरी सितंबर यानी कि इसी महीने होनी है. हालांकि फाइनल डेट को लेकर दीपिका ने कोई खुलासा नहीं किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है और साथ में रणवीर भी किलर पोज में नजर आ रहे हैं. दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है. एक्ट्रेस के फेस पर नेचुरल प्रेगनेंसी ग्लो दिख रहा है. जो इन तस्वीरों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है. एक्ट्रेस ने ब्लैक बिकिनी के ऊपर ट्रांसपेरेंट नाइटी में फोटो शूट करवाया, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं. दीपिका ने इन तस्वीरों को जैसे ही शेयर किया, जो वायरल होने में देर नहीं लगी
दीपिका-रणवीर पर स्टार्स और उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया
सिंगल मैटरनिटी शूट के अलावा दीपिका ने रणवीर संग कोजी पोज देते हुए भी कुछ मैटरनिटी फोटो शूट कराया है. पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘सबसे स्टनिंग मॉमी. तो’ दूसरे ने लिखा, ‘आप दोनों बहुत अच्छे पेरेंट्स बनोगे.’ एक्ट्रेस की तस्वीरों पर देख ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट सहित कई सेलेब्स ने उन पर अपना प्यार जताया है.
Leave a Reply