Lohardaga: सेन्हा थाना क्षेत्र में एलटी बिजली लाइन के संपर्क में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत झालजमीरा पंचायत स्थित गगेया निवासी शनिचरवा उरांव के 26 वर्षीय पुत्र रंथू उरांव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रंथू दिन के 11 बजे घर से अपने खेत धनरोपनी की तैयारी का जायजा लेने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एलटी लाइन के लगे बिजली खम्भा के सहारा तार में सटने उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना जल्द ही थाना प्रभारी अजीत कुमार को दी गई. सूचना मिलते ही अजीत अपने सहयोगी पदाधिकारी एसआई मनीष कुमार एवं दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गए.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत की बेल के खिलाफ दायर याचिका जस्टिस गवई और जस्टिस विश्वनाथन की कोर्ट में सूचीबद्ध
Leave a Reply