Search

किसान नेता बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की जिद पर कायम, पुलिस के साथ बैठक नाकाम रही

NewDelhi : किसान नेता अपने इस रुख पर कायम हैं कि 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ही ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच गुरुवार को हुई बैठक नाकाम रही है. दूसरे चरण की बातचीत में भी बात नहीं बनी.

 ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर हो, संभव नहीं है

पुलिस और किसान संगठनों के बीच बैठक के बाद स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस चाहती थी कि किसान अपनी ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर निकालें. उन्होंने कहा, हम दिल्ली के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परेड निकालेंगे. वे चाहते थे कि यह ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर हो, जो संभव नहीं है. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-dismisses-reconsideration-petitions-on-aadhaar-card-legality-by-4-1-majority/19699/">सुप्रीम

कोर्ट ने आधार कार्ड की संवैधानिकता पर दायर पुनर्विचार याचिकाएं 4-1 के बहुमत से खारिज कीं

पुलिस ने किसान संगठनों को  मनाने का प्रयास किया

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने किसान संगठनों को इस बात के लिए मनाने का प्रयास किया कि वे ट्रैक्टर रैली बाहरी रिंग रोड की बजाय कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस पर निकालें. बैठक में शामिल एक किसान नेता ने कहा, `सरकार चाहती है कि हमारी रैली दिल्ली के बाहर हो, जबकि हम इसे दिल्ली के भीतर आयोजित करना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : कोविशील्ड">https://lagatar.in/a-severe-fire-broke-out-in-the-building-of-serum-institute-pune-which-manufactures-the-covishield-vaccine/19693/">कोविशील्ड

वैक्सीन बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में भीषण आग लगी 

संयुक्त पुलिस आयुक्त  एसएस यादव ने इस बैठक को कोऑर्डिनेट किया

बैठक सिंघू बॉर्डर के निकट मंत्रम रिजॉर्ट में हुई.  बैठक में विशेष आयुक्त (विधि व्यवस्था-उत्तरी क्षेत्र) संजय सिंह, विशेष पुलिस आयुक्त (गुप्तचर) दीपेंद्र पाठक और दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. इससे पूर्व एक बैठक किसान नेताओं और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस बलों के अधिकारियों ने बुधवार को यहां विज्ञान भवन में हुई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त  एसएस यादव ने इस बैठक को कोऑर्डिनेट किया इस बैठक में भी पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को दिल्ली के व्यस्त बाहरी रिंग रोड की बजाय कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर आयोजित करने का सुझाव दिया था, जिसे किसान संगठनों ने अस्वीकार कर दिया था. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-amit-shah-will-take-corona-vaccine-in-second-phase-chief-ministers-mps-will-also-be-vaccinated/19669/">पीएम

मोदी, अमित शाह दूसरे चरण में लगवायेंगे कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्रियों, सांसदों को भी लगेंगे टीके

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp