Lagatar Desk : केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वह बात कह दी है, किसान आंदोलन को लेकर जो बातें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से वायरल हो रही थी. मंत्री ने कहा है किसान आंदोलन ज्यादातर लेफ्टिस्टों और माओवादियों के हाथ में चला गया है. किसान आंदोलन के बहाने वामपंथी दल अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं. उन्होंने नये कृषि कानूनों को देशहित से जोड़ते हुए यह भी कहा है कि किसानों को इसे समझना चाहिये.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा नवंबर ,अवैध शराब से लेकर दुष्कर्म और उग्रवादियों के खिलाफ हुई त्वरित कार्रवाई
किसी के बहकावे में ना आये किसान
इसके साथ ही पीयूष गोयल ने किसानों से अपील किया है कि वह किसी के बहकावे में ना आये. सरकार से बात करें. मोदी सरकार के दरवाजे किसानों के लिये हमेशा खुले हुए हैं. किसानों के साथ सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. किसानों को आगे बढ़ कर सरकार से बातचीत करनी चाहिये.
नवभारत टाईम्स से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा है कि वामपंथी विचारधारा के लोग किसानों को भड़का रहे हैं. सरकार द्वारा लाया गया तीनों बिल किसानों को फायदा पहुंचाने वाला है. कुछ लोगों के लिये देश भर के किसानों को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता.
इसे भी पढ़ें –रेलवे मेगा भर्ती अभियान : 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से
सरकार की तरफ से किसानों को दिया गया आश्वासन
गोयल ने एमएसपी को लेकर कहा कि सरकार की तरफ से किसानों को आश्वासन दिया गया है. एमएसपी को वापस नहीं लिया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जताया है कि किसान देशहित में इस कानून को समझेंगे. किसान इस बात को समझेंगे कि नये कानून उन्हें हर तरह की बंदिशों से आजाद करेगी.
इसे भी पढ़ें –किसान आंदोलन: बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन और दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान