Ranchi : दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र और रांची एंव जिला पदाधिकारी सह परियाजना निदेशक, आत्मा के संयुक्त तत्वधान में आज रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय- रबी मौसम में फसल व पशु प्रबंधन रखा गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची के डीसी छवि रंजन थे. उन्होंने अपने संबोधन में किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चालए जा रहे विभिन्न योजनाओं में उनकी भागीदारी के लिए उन्हें जागरुक किया. इसके साथ ही समेकित कृषि प्रणाली पर जोर देते हुए उन्हें इसे अपनाने के लिए सलाह दिया.
किसान देश के विकास का मुख्य आधार है – स्वामी भवेशानंद
कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए स्वामी भवेशानंद ने कहा कि किसान देवदूत है. ये देश के विकास का मुख्य आधार है. इसके साथ ही उन्होंने कृषि, पशुपालन और वाणिज्य के महत्व पर चर्चा किया. साथ ही उपस्थित सभी को अपनी तीन माताओं – धरती, गौ और अपनी मां के स्वास्थ्य और उसके सुधार पर ध्यान देने की अपील की.
रबी फसलों के जैविक खेती पर किया गया चर्चा
कार्यक्रम में TRFA ने किसानों के बीच चना और मसूर दाल के बीज बांटे. साथ ही इस अवसर पर रबी फसल जैसे सरसो, चना, मसूर, तीसी आदि की जैविक खेती के बारे में चर्चा की गई. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, डॉ राजेश, डॉ भरत, डॉ गरिमा, डॉ अझित कुमार सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- स्वीकृति के बावजूद नहीं बन पाईं 948 सड़कें, हजारों किलोमीटर सड़कों का काम अधूरा.