Search

तेजी के साथ खुला बाजार, Sensex और निफ्टी में उछाल, HCL टॉप गेनर

LagatarDesk: मिले-जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar">शेयर

बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है. Sensex और Nifty  दोनों इंडेक्‍स में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में Sensex ने 49500 का स्‍तर फिर पार कर लिया है. वहीं निफ्टी भी 14550 के पार है. सेंसेक्‍स 110 अंकों की तेजी के साथ 49510 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 14580 के करीब है. शेयर बाजार में आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में तेजी के कारण अच्‍छा सपोर्ट मिल रहा है. टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स की सूची में हैं. इससे पहले मंगलवार को कारोबार में दो दिनों के बाद मजबूती देखने को मिली थी. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में नयी सरकार के आने से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं एशियाई">https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/asian-market-mixed-sgx-nifty-01-down-_150022.html">एशियाई

बाजार भी लाल निशान पर खुले है. इसे भी पढ़े:BiggBoss:">https://lagatar.in/big-boss-snatches-home-ration/19362/">BiggBoss:

बढ़ी घरवालों की परेशानी, बिग बॉस ने छीना घर का राशन

 टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शयरों वाले सेंसेक्‍स के 16 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं 14 शेयर लाल निशान पर हैं.  एचसीएल टेक में 2 फीसदी की तेजी है. वहीं टेक महिंद्रा में भी करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इंफोसिस, टीसीएस, एसबीआई, डॉ रेडडीज, ओएनजीसी और सनफार्मा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/407-truck-fire-going-from-bokaro-to-ranchi-millions-of-items-burnt-to-ashes/19360/">बोकारो

से रांची जा रहे 407 ट्रक में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

IT और मेटल शेयरों में तेजी

बाजार में आज अच्‍छी खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी के प्रमुख सभी 12 हरे निशान पर दिख रहे हैं. आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती है. वहीं मेटल इंडेक्‍स में भी करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखने के मिल रही है. ऑटो इंडेक्‍स में 1 फीसदी का उछाल है. वहीं फार्मा इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त है. बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी आज मजबूत हुए हैं. इसे भी पढ़े:क्राईम">https://lagatar.in/bokaro-sp-warns-in-crime-meeting-if-evidence-of-theft-of-iron-and-coal-is-found-police-station-incharge-will-be-punished/19353/">क्राईम

मीटिंग में एसपी ने चेताया, लोहा, कोयला चोरी का सबूत मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp