LagatarDesk: मोदी सरकार ने सभी चार पहिये वाहनों के लिए 1 जनवरी 2021 से FASTag को अनिवार्य कर दिया है. भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करके ये सूचना दी है. सरकार ने M और N कैटिगरी के पुराने वाहनों के लिए 1 जनवरी 2021 तक FASTag को अनिवार्य किया है. यह नया नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू होगा, जिसे 1 दिसंबर 2017 से पहले बेंचा गया है.
Fitness Certificate Renewal के लिए भी FASTag है जरूरी
केंद्रीय मोटर व्हीकल नियम 1989 के मुताबिक, FASTag को 1 दिसंबर 2017 के बाद खरीदे गये नये चार पहिया वाहनों के सभी नये रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य कर दिया गया था. और वाहन निर्माता या डीलर के द्वारा FASTag की सप्लाई की जा रही है.
इसके साथ यह भी अनिवार्य किया गया है कि Fitness Certificate का रिन्युअल केवल ट्रांसपोर्ट वाहनों पर FASTag लगाने के बाद किया जायेगा. नेशनल परमिट वाहनों के लिए FASTag को 1 अक्टूबर 2019 से अनिवार्य किया गया था.सरकार का मकसद टोल प्लाजा को Digital करना है. जब टोल Digital होंगे तो Revenue में नुकसान नहीं होगा और देशभर में बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल या गैस की खपत कम होगी.
जानिए क्या है FASTag
FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें Radio Frequency Identification (RFID) का उपयोग किया जाता है. FASTag रिचार्ज होने वाला Prepaid Tag है, जिसे आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है.
जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा में लगा सेंसर आपके वाहन पर लगे FASTag को Track कर लेता है और आपके FASTag Account से टोल चार्जेस खुद कट जाता है. इस तरह बिना टोल प्लाजा पर रुके ही आप टोल टैक्स दे सकते हैं. जब आपके FASTag Account में पैसा खत्म हो जायेगा तो आपको फिर से उसे रिचार्ज करना होगा.
यहां से ले सकते हैं FASTag
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक (SBI, ICICI,HDFC, AXIS Bank),Amozon या Paytm या बड़े पेट्रोल पंप से आप FASTag खरीद सकते हैं. साथ ही NHAI की तरफ से सभी टोल प्लाजा पर FASTag खरीदने की फ्री सुविधा केंद्र लगाया गया है.