Katihar: पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज की है. मृतक की पहचान दीपक ठाकुर के रूप में हुई है. दीपक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बतायी जा रही है. जिसमें मृतक की पत्नी के साथ चल रहे तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थाना अध्यक्ष पंकज आनंद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक की उसकी पत्नी के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा था. लोगों ने बताया कि मृतक के घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे. जिससे वो तनाव में रहता था, आत्महत्या से पहले भी पति-पत्नी के बीच जोरदार विवाद हुआ था. जिसके बाद ठाकुर ने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Leave a Reply