Ranchi : प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला यात्री की मदद कर रेलवे की संस्था ‘मेरी सहेली’ ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया. महिला या़त्री ने सोमवार को रिम्स में एक बच्ची को जन्म दिया. दोनों जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं.
आरपीएफ के अनुसार महिला सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन से सफर कर रही थी. देर रात यह ट्रेन रांची स्टेशन पर पहुंची थी. राउरकेला से रांची आने के दौरान महिला हटिया स्टेशन में को प्रसव पीड़ा हुई. महिला की मदद के लिए मेरी सहेली की टीम पहुंची. उसने महिला को चिकित्सकीय सुविधा देने की बात कही. लेकिन महिला और उसके पति ने साफ इनकार कर दिया और वह अपना सफर जारी रखना चाहा. महिला एस 10 कोच की सीट नंबर 11 पर सफर कर रही थी. सफर में उनके साथ रिश्तेदार भी थे.
महिला ने आभार जताया
इसके बाद ट्रेन रांची स्टेशन पर जब रुकी. यहां महिला का प्रसव पीड़ा तेज हो गया. परिवार के लोगों ने मेरी सहेली से फिर संपर्क किया. इसके बाद टीम ने रेलवे चिकित्सक से महिला की जांच करायी. जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को रिम्स रेफर कर दिया. मौके पर एक आरपीएफ जवान के एसकार्ट के साथ एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया. यहां उसने सोमवार के दिन एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद महिला ने मेरी सहेली और रेलवे के टीम को उनकी सहायता पर आभार जताया.