Hazaribagh : राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अब हज़ारीबाग़ में भी इससे बचने के उपायों पर जोर दिया जा रहा है. कई स्तरों पर उपाय किये जा रहे हैं. इसी क्रम में हज़ारीबाग़ में अब फीवर क्लीनिक बनाने की तैयारी जोर शोर से शुरु हो गयी है. राज्य का यह ऐसा क्लीनिक होगा जहां बुखार से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी. फिर उनका इलाज किया जायेगा. इससे संक्रमित मरीजों को चिह्नित किया जा सकेगा.देश के दूसरे राज्यों में जैसे महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना की दूसरी लहर में ऐसे क्लीनिक काफी कारगर साबित हुए थे. ऐसे में अब हज़ारीबाग़ में भी इसे सक्रिय करने पर जोर दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-विश्रामपुर: रेहला पुलिस ने चलाया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान
बुखार आने पर इलाज शुरू कर दें
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. प्रवीण नाथ ने कहा आने वाले एक सप्ताह के अंदर कई जगह फीवर क्लीनिक नजर आएंगे. दरअसल स्वास्थ विभाग चाहता है कि वैसे लोग जिन्हें बुखार है वे अपना इलाज शुरू करवा ले. ताकि बुखार लगे हुए मरीजों की स्कैनिंग करायी जा सके. डॉक्टर शुरुआती समय में उन्हें दवा देकर कई निर्देश देंगे और उनका टेस्ट भी होगा. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो उसी अनुसार इलाज भी चलेगा. लेकिन स्वाब लेने और टेस्ट रिपोर्ट आने तक उनपर विशेष नजर रखी जाएगी.वहीं जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह का कहना है कि हम लोगों ने फीवर क्लिनिक बनाने को लेकर आदेश निर्गत किया गया है. आने वाले दिनों में हजारीबाग में से क्रियाशील भी कर देंगे. यह एक नया कांसेप्ट होगा हजारीबाग के लिए. जहां बुखार लगे हुए मरीजों का इलाज होगा. यह कांसेप्ट पूरे राज्य भर में लागू होने जा रहा है. कोरोना काले के दौरान इस तरह का क्लीनिक चिकित्सक के साथ-साथ आम जनता के लिए भी फायदेमंद होगा.
[wpse_comments_template]