FIFA WC 2022 : फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीमों के बीच जोरदा टक्कर हुई. आखिरकार बाजी विश्व की नंबर एक टीम ब्राजील के हाथ लगा. इस मैच में ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-जी का मैच था. वहीं, ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच यह मैच कतर के 974 स्टेडियम में खेला गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : खबर का असर : टीके कॉर्पोरेट टावर्स का मामला : एडीसी ने जेएनएसी को भेजा रिमाइंडर
दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीतकर पहुंची थी
इससे पहले ब्राजील और स्विटजरलैंड दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीतकर यहां पहुंची थी. पिछले मैच में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया था. जबकि स्विटरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया था. दरअसल, फीफा रैंकिंग में ब्राजील पहले नंबर पर काबिज है, जबकि स्विटजरलैंड की टीम 15वें स्थान पर है. बहरहाल, ब्राजील ने स्विटजरलैंड को हराकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-टेट पास पारा शिक्षकों पर HC में सुनवाई, कोर्ट में पूछा- समायोजन के लिए क्या कदम उठाए गए
एकमात्र गोल ब्राजील के कैसेमीरो ने किया
इस मैच का एकमात्र गोल ब्राजील के कैसेमीरो ने किया. कैसेमीरो ने यह गोल 83वें मिनट में किया. वहीं, स जीत के साथ ब्राजील की टीम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. इससे पहले फ्रांस अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है. स्विटजरलैंड का अगला मुकाबला सर्बिया से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा. ब्राजील की टीम इसी दिन कैमरून के सामने होगी. स्विटजरलैंड और ब्राजील की टीमें 2-2 मैच खेल चुकी है. ब्राजील के दो मैचों में छह अंक हैं, जबकि स्विटजरलैंड के 3 प्वॉइंट्स हैं.


