FIFA WC 2022 : फीफा वर्ल्ड कप में कैमरून और सर्बिया के बीच रोमांचक मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ. दरअसल, कैमरून और सर्बिया के बीच मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है. कैमरून और सर्बिया का मैच ड्रॉ पर छूटा, इस वजह से दोनों टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिले. ऐसे में अगर कैमरून और सर्बिया अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो अगले दौर पर में पहुंचने की संभावना बेहद कम है.

इसे भी पढ़ें-FIFA WC 2022 : घाना ने प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार, साउथ कोरिया को 3-2 से हराया
पहला गोल कैमरून ने किया
इस मैच का पहला गोल कैमरून की टीम ने किया, लेकिन पहले हाफ के अंत में सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर 2-1 की बराबरी कर ली. सर्बिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में फिर गोल किया. इस तरह सर्बिया मैच में 3-1 से आगो हो गई. हालांकि, कैमरून ने शानदार वापसी की. कैमरून की टीम ने 64वें और 66वें मिनट में गोल किया. जिसके बाद दोनों टीमें 3-3 गोल पर पहुंच गई. बहरहाल, इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. नतीजतन, कैमरून और सर्बिया के बीच यह मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा.

इसे भी पढ़ें-FIFA WC 2022 : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, स्विटजरलैंड को 1-0 से दी मात

