FIFA WC 2022 : फीफा वर्ल्ड कप में घाना और साउथ कोरिया की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. इस मैच में घाना ने साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया. बहरहाल, साउथ कोरिया के खिलाफ जीत के बाद घाना ने राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. दरअसल, साउथ कोरिया के खिलाफ घाना की जीत को उलटफेर के तौर पर देखा जा रहा है. साउथ कोरिया की फीफा रैंकिंग 28 है, जबकि घाना 61वें स्थान पर काबिज है.
इसे भी पढ़ें-FIFA WC 2022 : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, स्विटजरलैंड को 1-0 से दी मात
साउथ कोरिया ने 3 मिनट में दो गोल दागे
साउथ कोरिया ने मैच की शुरूआत जोरदार अंदाज में की, लेकिन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके. इस मैच का पहला गोल घाना ने किया. घाना के मोहम्मद सालिसु ने 24वें मिनट में गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद मोहम्मद कुडुस ने 34वें मिनट में गोल दागा. हालांकि, कोरियाई टीम ने तीन मिनट में दो गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. साउथ कोरिया ने 58वें और 61वें मिनट में गोल किया. साउथ कोरिया के लिए दोनों गोल चो ग्यूसंग ने हेडर पर किया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : खबर का असर : टीके कॉर्पोरेट टावर्स का मामला : एडीसी ने जेएनएसी को भेजा रिमाइंडर