Lohardaga: जिले के हजारों की संख्या में सोमवार को पहाड़ी मंदिर रांची से जल चढ़ाकर लौटने के क्रम में नगजुआ नरकोपी के बीच विशेष समुदाय द्वारा ट्रेन का चैन पुलिंग करते हुए ट्रेन से खींचकर उतारकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे कुछ कांवरिया घायल भी हुए. कुछ कांवरिया घटना स्थल से दूसरे बोगी में छिपकर जान बचाकर निकल आए. बता दें कि घटना के विरोध में लोहरदगा रांची गुमला मुख्य मार्ग पावरगंज चौक को साढ़े चार बजे से कांवरिया हिंदू संगठन एवं स्थानीय लोगों द्वारा जाम कर दिया गया. इस बीच जमाकर्ताओं के द्वारा जाम स्थल पर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिस बिन जमां को बुलाने एवं अपराधियों की गिरफ्तार करने के मांग पर अड़े हुए थे. यहां पर लगभग दो सवा दो घंटे बाद सड़क सुविधा बहाल कर दिया गया है. फिलहाल हिंदू संगठन एवं सदर थाना प्रभारी की पहल पर सड़क जाम हटा लिया गया है. वहीं पीड़ित एवं अन्य बिछड़े कांवरिया साथी सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची: सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन हो सकता है खत्म, पांच बिंदुओं पर बनी सहमति
Leave a Reply