LagatarDesk : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. संस्था पीपल फॉर एनिमल के गौरव गुप्ता नाम के एक शख्स ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एल्विश पर रेव पार्टी में कथित रूप से प्रतिबंधित सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप है. यह भी आरोप है कि पार्टी में विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता था. खबरों की मानें तो एफआईआर के बाद एल्विश फरार चल रहे हैं. नोएडा पुलिस तीन राज्यों में एल्विस यादव की तलाश कर रही है.
जहर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर हुई छापेमारी में हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों का जहर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापेमेरी की थी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. पूछताछ के दौरान पांचों ने यूट्यूबर एल्विश यादव को इस गैंग से जुड़े होने की बात कही. पुलिस ने इस गैंग के पास से नौ सांप और सांपों का जहर बरामद किया है, जिसमें 5 कोबरा और बाकी अलग-अलग प्रजाति के सांप हैं. सभी सांपों को पुलिस ने वन विभाग के सौंप दिया. फिलहाल इस केस में एल्विश की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस इस एंगल की भी गहनता से जांच कर रही है.
View this post on Instagram
एल्विश ने वीडियो जारी कर दी सफाई, सीएम योगी से लगाई गुहार
एल्विश ने इंस्टाग्राम में वीडियो जारी कर इस मामले में अपनी सफाई दी है. वीडियो में कहा कि जितने भी आरोप हैं, वे बेबुनियाद हैं. सारे आरोप फर्जी हैं और इसमें एक फीसदी भी सच्चाई नहीं है. उसने कहा कि मेरा नाम खराब न करें और मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. अगर मुझ पर एक फीसदी आरोप भी साबित हुए तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. एल्विश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में गुहार लगाई है.