बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं में फेल 2,16,063 परीक्षार्थी बिना कंपार्टमेंटल परीक्षा के पास इस एफआईआर की पुष्टि एसएसपी जयंतकांत ने की है. पीड़िता के अधिवक्ता सरोज शर्मा ने बताया कि शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर से जीएसएस सितारा की शादी 4 सितंबर 2017 को चेन्नई में हुई थी. इसके बाद सज्जन गोपालगंज में पत्नी के साथ आईएएस अधिकारी रहे. फिर उनका तबादला शिवहर हुआ. वे बतौर शिवहर डीएम कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-5-ias-officers-transferred-dm-in-exchange-for-jehanabad-munger-and-sitamarhi/91821/">बिहारः
5 IAS अफसरों का तबादला, जहानाबाद, मुंगेर और सीतामढ़ी के बदले डीएम ">https://lagatar.in/bihar-5-ias-officers-transferred-dm-in-exchange-for-jehanabad-munger-and-sitamarhi/91821/">
दहेज को लेकर पत्नी से मनमुटाव
बताया जाता है कि पिछले साल से दहेज को लेकर पत्नी से तनाव और मनमुटाव शुरू हुआ. इसके बाद डीएम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. इस मामले में मार्च 2021 को पत्नी ने बिहार पुलिस को इससे अवगत भी कराया था. वर्तमान में डीएम अपने दोनों बच्चे को साथ रखे हुए हैं. पीड़िता द्वारा बच्चे मांगने पर धमकी दी जाती है. अधिवक्ता ने कहा कि बीते छह माह से डीएम की पत्नी मुजफ्फरपुर स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/kamala-booming-after-gandak-in-bihar-know-what-is-the-condition-of-which-river/91908/">बिहारमें गंडक के बाद उफनायी कमला, जानें किस नदी का क्या है हाल [wpse_comments_template]