पूरी तरह जलकर खाक हुआ गोदाम
आग की लपटें इतनी भयानक उठ रही थी कि आग पर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो गया था. घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/varun-and-natasha-got-each-other-the-venue-of-the-wedding-is-very-beautiful/20610/">एकहुए वरुण-नताशा, वेडिंग वेन्यू है बेहद खूबसूरत
स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक को दी सूचना
वहीं इस घटना को लेकर गोदाम के संचालक शंभू ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गयी है. सूचना मिलने के बाद जब मैं गोदाम पहुंचा तो देखा कि हमारे गोदाम में लगी आग काफी भयावह रूप ले चुकी है. आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान ही सब कुछ जल कर खाक हो गया था. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है . वही इस आगजनी को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आग भयावह थी. आगे बताया कि इस आग की चपेट में कई दुकान, घर और सरकारी कार्यालय में आते तो बड़ी घटना भी घट सकती थी. लेकिन वक्त रहते फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया. इसे भी पढ़ें: 26">https://lagatar.in/tractor-rally-to-be-taken-out-by-farmers-on-january-26-will-parade-on-fixed-routes/20599/">26जनवरी को किसानों के द्वारा निकाली जानी वाली ट्रैक्टर रैली को मिली इजाजत, तय रूटों पर करेंगे परेड

Leave a Comment