Latehar: चंदवा में मुहर्रम की पहलाम 17 जुलाई को होगी. इसे लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर से जोर शोर से तैयारी की जा रही है. 14 जुलाई सप्तमी को कामता स्थित कर्बला में चादरपोशी की जाएगी. इस आशय की जानकारी शुक्रबाजार के सदर असगर खान तथा समाजसेवी ग्यास खान ने दी है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को रविवार को शुक्रबाजार, परसाही, कामता, कुजरी, बेलवाही व चंदवा के अकीदतमंद जुलूस निकालकर कामता स्थित कर्बला में चादरपोशी की जाएगी. 15 जुलाई सोमवार को इमामबाड़ों से निशान और झंडों के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा, जो टोरी रेलवे क्रॉसिंग से वापस हो जाएगी. 16 जुलाई, मंगलवार को छोटकी चौकी का जुलूस मुख्य शहर होते इंदिरा गांधी चौक से वापस होगी. 17 जुलाई को पहलाम का ताजिया जुलूस निकाला जाएगा. जो शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए इंदिरा चौक पहुंचेगा. यहां से जुलूस थाना जाएगी. खेल करतब और ताजिया की प्रदर्शनी होने के साथ वापस कामता मेलाटांड़ के बाद कर्बला पहुंचेगा. कर्बला रस्म अदायगी के साथ ही मुहर्रम का समापन हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]