LagatarDesk : रुसो ब्रदर्स की मशहूर हॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ से सामंथा रुथ प्रभु का फर्स्ट लुक आया सामने आ गया है. मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सामंथा रुथ प्रभु का पहला लुक शेय़र किया है. इन फोटो में सामंथा रुथ प्रभु को ब्राउन लैदर जैकेट , सनग्लासेज और ब्लैक जींस में एजेंट की तरह दिखाई दे रही हैं. अमेजन प्राइम ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि ‘मिशन चालू है. हम सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट को रोल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. (पढ़ें, नीतीश कुमार के सुपौल दौरा से पहले ही गांव के लोग गिनाने लगे समस्या )

View this post on Instagram
वरुण धवन का फर्स्ट लुक पहले ही आया था सामने
खबरों के मुताबिक, इससे पहले वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ से वरुण धवन की तस्वीर सामने आयी थी. वरुण धवन भी ब्लैक टीशर्ट और ब्राउन जैकेट पहने कार के पास खड़े नजर आये थे. बीते महीने ही वरुण धवन की शूटिंग शुरू हो गयी है. अब ‘सिटाडेल’ की शूटिंग का हिस्सा सामंथा रुथ प्रभु भी बन गयी है. मालूम हो कि यह सीरीज एक साइंस फिक्शन वेब सीरीज बतायी जा रही है.

View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन से की मुलाकात, पोर्ट ऑफ हाइफा के लिए गैडोट ग्रुप से गठजोड़ किया
