Ranchi : राज्य के विद्यार्थी जल्द ही दूरस्थ शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे. झारखंड में पहला खुला विश्वविद्यालय (ओपेन यूनिवर्सिटी) की स्थापना होगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. विभाग ने झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इस पर मुख्यमंत्री से मंजूरी ली जाएगी. सरकार फिलहाल अध्यादेश लाकर ओपेन विश्वविद्यालय की शुरूआत कर सकती है.
इसे पढ़ें…विधायक लंबोदर महतो की दरियादिलीः सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने में की मदद
बजट में है प्रावधान
देश के विभिन्न राज्यों में दूरस्थ शिक्षा का प्रावधान है. दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों में दूरस्थ शिक्षा के लिए कई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है. बिहार में भी दूरस्थ शिक्षा के लिए नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी समेत कई विश्वविद्यालय चल रहे हैं. झारखंड में अभी तक इस तरह की सुविधा नहीं है. जिसे देखते हुए हेमंत सरकार ने ओपेन यूनिवर्सिटी खोलने की योजना तैयार की है. चालू वित्तीय वर्ष के बजट में झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए राशि का प्रवाधान भी है.
12 संकायों के साथ शुरू होगी पढ़ाई
झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी को बिहार के नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी की तर्ज पर खोला जा रहा है. कोर्स को तैयार करने में नालंदा समेत विभिन्न ओपेन यूनिवर्सिटी की मदद ली गई है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया अगले सत्र से शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल 12 संकायों के साथ पढ़ाई शुरू होगी. यहां आदिवासी अध्ययन से लेकर लैंगिक समानता तक का पाठ पढ़ाया जाएगा. साथ ही मैनेजमेंट, कृषि, आईटी समेत कई विषयों की पढ़ाई को इसमें रखा गया है. इसे सूचना तकनीक के दूसरे माध्यमों के साथ भी जोड़ा जाएगा. पॉडकास्ट और डिजिटल फाइल के जरिए भी इसकी विषय़-वस्तु विद्यार्थियों तक भेजी जा सकेगी.
इसे देखें…