Koderma: झारखंड में मत्स्य पालकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर वेदव्यास आवास योजना का लाभ मिलेगा. जिला मत्स्य विभाग के द्वारा इसको लेकर योग्य लाभुकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने योजना को लेकर पूरी जानकारी दी है. लोग कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं. जिला मत्स्य पदाधिकारी नीली सिन्हा ने बताया कि वेदव्यास आवास योजना के तहत मत्स्य पालकों को 280 वर्ग फीट में आवास निर्माण करने के लिए 1 लाख 91 हजार 200 रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी. लाभुकों को कोई यह राशि चार किस्तों में उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले लाभुक का पंजीकरण जिला मत्स्य विभाग में होना चाहिए. इसके अलावा लाभुक ने अन्य किसी प्रकार के आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो.
चार किस्तों में बैंक खाते में आएगी राशि
उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए तीन वेद व्यास आवास आरक्षित रखे गए हैं, जबकि 11 वेद व्यास आवास सामान्य एवं अति पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए योग्य लाभुकों को 20 अगस्त से पहले जिला मत्स्य पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा. इसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी के द्वारा इसकी स्क्रुटनी की जाएगी. प्रखंड स्तर से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद लाभुक को योजना की पहली किस्त ₹24000 उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में 18000 और तीसरी किस्त के रूप में 45000 एवं आवास के ढलाई करने के समय शेष रुपए भेज दिया जाएगा. वेदव्यास आवास निर्माण कार्य का मॉनिटरिंग मत्स्य सुपरवाइजर के द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता हत्याकांड : जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, बंगाल में 10 दिनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
[wpse_comments_template]