Koderma : कोडरमा में रामनवमी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को यहां फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक, भादोडीह, असनाबाद, करमा, छतरबर तथा कोडरमा बाजार, जलवाबाद में फ्लैग मार्च किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी आस्था का पर्व है. सभी लोग मिलकर मनायें. उन्होंने चैती छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिलावासियों को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें-विधायक बंधु तिर्की की विधानसभा सदस्यता खत्म, स्पीकर ने दी मंजूरी
उन्होंने कहा कि चैती पर्व की तरह रामनवमी का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. त्योहार के दौरान हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. त्योहार के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. किसी प्रकार से विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, थाना प्रभारी तथा अन्य मौजूद थे.
[wpse_comments_template]