Ranchi: मोहर्रम को लेकर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. सोमवार को एलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड, डेली मार्केट, उर्दू लाइबेरी, अंजुमन प्लाजा, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक और चर्च रोड होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ की महिला बटालियन फ्लैग मार्च में शामिल हुई. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 200 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्ति है. गश्ती के साथ क्यूआरटी भी है, जिसमें सीनियर पुलिस ऑफिसर रहेंगे.
शांतिपूर्वक मुहर्रम मनायेंः एसएसपी
एसएसपी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक मुहर्रम मनायें और मनाने में सहयोग करें. असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसएसपपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही. उन्होने कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर पहले से ही सीसीटीवी के कवरेज में है, जितने भी संवेदनशील स्थान हैं वहां सीसीटीवी लगाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कंट्रोल रुम से लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई आपतिजनक, भड़काऊ पोस्ट, फोटो या वीडियो मिलता है तो कंट्रोल रुम को भेजें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें – धन विधेयक मामले की सुनवाई के लिए पीठ गठित करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट…
Leave a Reply