LagatarDesk : बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2022 में भारत के 100 रईसों की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक, इन 100 अमीरों की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर बढ़कर 800 अरब डॉलर हो गयी है. इससे पहले 2021 में इन 100 अमीरों की कुल दौलत 775 अरब डॉलर थी. वहीं भारत के टॉप 10 रईसों की कुल संपत्ति 385 अरब डॉलर पहुंच गयी है. देश के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत है. (पढ़ें, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का हुआ गठन, अधिसूचना जारी)

अंबानी को पछाड़कर अडानी बने सबसे रईस इंसान
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी भारत के सबसे रईस शख्स बन गये हैं. इससे पहले साल 2021 में अडानी रईसों की लिस्ट में दूसरे पायदान थे. 2021 की अडानी की संपत्ति 74.8 अरब डॉलर थी. जो 2022 में दोगुनी होकर 150 अरब डॉलर हो गयी है. फोर्ब्स लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले से दूसरे पायदान पर आ गये हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन 2013 से 2021 तक फोर्ब्स लिस्ट में भारत के सबसे रईस इंसान थे. लेकिन 88 अरब डॉलर संपत्ति के साथ अंबानी अब दूसरे सबसे रईस इंसान हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट में हाजिर हुए स्वास्थ्य सचिव, HC ने कहा- काम नहीं करना है तो इस्तीफा दे दें RIMS निदेशक
राधाकिशन दमानी तीसरे तो सायरस पूनावाला चौथे नंबर पर
फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार, डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी 27.60 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे पायदान पर हैं. वहीं चौथे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख सायरस पूनावाला (21.50 अरब डॉलर) और पांचवें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संस्थापक शिव नादर (21.4 अरब डॉलर) हैं. फोर्ब्स रिच लिस्ट में ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल 16.4 अरब डॉलर की दौलत के साथ छठें नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें : केंद्र ने कॉलेजियम की सिफारिशें लौटाई, तो SC नाराज हुआ, महुआ मोइत्रा ने कहा, यह भाजपा की होमोफोबिया, कट्टरता को दर्शाता है
टॉप 10 में बजाज परिवार भी हुआ शामिल
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी 15.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सातवें नंबर पर, हिंदुजा ब्रदर्स 15.2 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला 15 अरब डॉलर के साथ नौवें नंबर पर और बजाज परिवार 14.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें नंबर पर हैं. बता दें कि अरबपति कारोबारियों की संपत्ति में इजाफा ऐसे समय पर हुआ है, जब डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा: राहुल संग पद यात्रा पर निकले मिथिलेश ठाकुर सहित झारखंड कांग्रेस नेता आलमगीर, बन्ना, बादल व सुबोधकांत

