LagatarDesk: अमेरिका में Joe Biden के राष्ट्रपति बनने के बाद नवंबर में भारतीय बाजार में विदेशी निवेश में तेजी आयी है. अनुमान है कि आगे भी भारतीय कंपनियों में विदेशी फंडों का निवेश बढ़ सकता है. Morgan Stanley Capital International Index में कई भारतीय कंपनियां शामिल हुई हैं.
विदेशी निवेशकों ने अगस्त के महीने में भारतीय बाजार में 45727 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं विदेशी निवेशकों ने नवंबर में भारतीय बाजार में 28795 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं अनुमान है कि महीने के अंत तक Passive fund के जरिए 30,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:बाल पत्रकारों ने सीएम से की मुलाकात , इनके कार्यों से प्रभावित हुए हेमंत सोरेन
क्या है Passive Fund
जैसा कि नाम से ही साफ है कि ये फंड निवेश में Passive (निष्क्रिय) रणनीति अपनाते हैं. यानी ये सिर्फ इंडेक्स में निवेश करते हैं. इनका पोर्टफोलियो इंडेक्स के घटकों को ठीक उसी अनुपात में दिखाता है जिसमें ये इंडेक्स में होते हैं. Passive Fund अन्य फंड की तुलना में निवेश करने के लिए सस्ता होता है.
इसे भी देखें:
12 भारतीय शेयर मानक इंडेक्स में शामिल
वैश्विक इंडेक्स सेवा कंपनी ने अपनी छमाही व्याख्या के दौरान 12 भारतीय शेयरों को अपने मानक इंडेक्स में शामिल किया और 2 शेयरों को इंडेक्स से बाहर किया है. यह बदलाव 30 नवंबर से लागू होगा. इस बदलाव के बाद MSCI को Standard Index में भारतीय शेयरों की संख्या 86 से बढ़कर 96 हो गई हैं. वैश्विक फंड MSCI और Financial Time Stock Exchange Group के सूचकांकों के आधार पर अपना निवेश करते हैं. यदि सूचकांकों में भारतीय शेयरों की हिस्सेदारी घटती या बढ़ती है, तो विदेशी फंड भी इसी के आधार पर वे निवेश में बदलाव करते हैं.
भारतीय बाजार में निवेश की उम्मीद
MSCI Index में बदलावों को कारण JP Morgan को 5.1 अरब के निवेश का अनुमान है. वहीं Morgan Stanley के अनुसार भारतीय बाजार में 2.5 अरब का निवेश हो सकता है. Motilal Oswal ने 12 नये शेयरों में 17000 करोड़ रुपये निवेश करने का अनुमान लगाया है.