Darbhanga: गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही आठ मगरमच्छ को रेस्क्यू भी किया. मामला मनीगाछी थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को जानकारी दी कि कुछ लोग मगरमच्छ की तस्करी करने वाले हैं. जिसके बाद टीम सक्रिय हुई. टीम ने मनीगाछी थाने की पुलिस के सहयोग से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुपौल जिले के विजय बंजारा, गोविंद बंजारा और किरण देवी के तौर पर हुई है. मिथिला वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती ने बताया कि मनीगाछी में रहने वाले लोगों ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम को सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने अपने घर में मगरमच्छ को रखा हुआ है, जो उसकी तस्करी करते हैं. छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम को बड़े मगरमच्छ की खाल भी मिली. बताया जाता है कि मगरमच्छ को एक मकान में छिपाकर रखा गया था.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी