Koderma: जिले के वन परिक्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कार्य जारी है. इस बीच वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर जेसीबी जब्त कर लिया. कोडरमा रेंज के क्षेत्र दक्षिणी सुरगी जंगल स्थित घटरवा माइंस में अवैध माइका खनन को लेकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने दक्षिणी सुरगी के जंगल के नाला में छिपा कर जेसीबी रखा गया था. टीम इसे जब्त कर वन परिसर लायी. रेंजर रामबाबू कुमार ने बताया कि दक्षिणी सुरगी जंगल में छापेमारी कर अवैध खनन कर नाला में जेसीबी मशीन छिपा दिया गया था. जहां से जेसीबी मशीन जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया. इस मामले में अवैध खनन में लगे लोगों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनलोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. मौके पर वनकर्मियों में वनपाल प्रभारी उस्मान अंसारी, शिवाजी, दुर्गा महतो, सिकंदर कुमार के अलावा हजारीबाग से आयी टीम के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – LAGATAR IMPACT : डीसी ने लिया संज्ञान, डॉन बॉस्को स्कूल अब 17 जून तक बंद रहेगा
[wpse_comments_template]