RANCHI : झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का 64 वर्ष में हुआ निधन, सजल चक्रवती का जन्म रांची में 19 मार्च 1956 में हुआ था, 1980 में राज्य में IAS के रूप में पद्भार ग्रहण किये थे, 30 मई 2014 से 30 दिसबंर 2016 तक वो झारखंड के मुख्य सचिव रहे थे.
2016 में वो भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए थे, सजल चक्रवर्ती मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं और इनकी यहां गहरी पैठ है, भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहने के दौरान भी उन्होंने आम जनता से सीधे संपर्क बनाये रखा था, उनका सहज स्वभाव लोगों को खूब भाता था, मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने देर रात थानों और अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर खलबली मचा दी थी.
चारा घोटाला मामले में थे आरोपी
चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से निकासी मामले में भी आरोप रहें थे सजल चक्रवर्ती, सजल चक्रवती ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शंभूलाल साव की अदालत में किया था आत्मसमर्पण, इसके बाद एक-एक लाख रुपये का बेल बांड भी भरा था, सजल फिलहाल बेल बाहर थे
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती जी के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है, पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के निधन की सूचना एक दुःखद सूचना है, परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे.