Ranchi: पूर्व डीजीपी डीके पांडे और उनकी बहू के बीच कोर्ट में चल रही लड़ाई अब खत्म हो चुकी है, और कोर्ट में दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया है कई दौर की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों के बीच करीब 6 बिंदुओं पर सहमति बनी है. इसके बाद अब पूर्व डीजीपी डीके पांडे और उनकी बहू रेखा मिश्रा के बीच चल रहा विवाद खत्म हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- जुमार नदी को भर कर बेचने की तैयारी में जमीन माफिया, प्रशासन बेखबर
सुलह में यह शर्त रखी गई है कि गुजारा भत्ता के तौर पर रेखा मिश्रा को तय की गई राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा और शादी के वक्त दहेज में दिया गया सभी साजो-सामान लड़का पक्ष लड़की पक्ष को वापस करेंगे वही दोनों पक्षों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि बाकी मुकदमे दोनों पक्ष वापस लेंगे.
इसे भी देखें-
बता दें कि पूर्व डीजीपी डीके पांडे की बहू ने उनके ऊपर और उनकी पत्नी एवं बेटे पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद यह मामला न्यायालय पहुंचा था और अब कोर्ट में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.