Dhanbad : धनबाद के पूर्व विधायक स्वर्गीय एसपी राय की पत्नी कृष्णा राय का 25 मार्च की सुबह निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. धनबाद की माडा कॉलोनी स्थित अपने आवास में अंतिम सांस लीं. उनका अंतिम संस्कार रविवार को मोहलबनी घाट पर किया जाएगा. धनबादके विधायक राज सिन्हा ने माडा कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. स्व. कृष्णा राय एनएफआईटीयू (नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं. बड़े पुत्र ने बताया कि शनिवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और घर पर ही अंतिम सांस ली.

कृष्णा राय अपने पीछे दो पुत्र और दो बेटियों का भरापुरा परिवार छोड़ गई हैं. बड़े पुत्र संदीप राय एनजीओ चलाते हैं, जबकि छोटे पुत्र जालान अस्पताल में चिकित्सक हैं. बड़ी बेटी विदेश में रहती हैँ. छोटी बेटी हरियाणा में डॉक्टर हैं. उल्लेखनीय है मूलरूप से भागलपुर, बिहार के रहनेवाले स्वर्गीय एसपी राय बीसीसीएल में माइनिंग इंजीनियर थे. बाद में कांग्रेस से जुड़े और 1985 से 1995 तक धनबाद का विधायक रहे. बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. 17 फरवरी 2009 में उनका निधन हो गया था.


