Ranchi : अलग अलग जिले में पदस्थापित चार एसपी को अपने काम के अलावा अतिरिक्त कार्य का प्रभार दिया गया है. इसको लेकर डीजीपी के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार ने आदेश जारी कर दी है. जारी के आदेश के मुताबिक, कई जगह जैप और आईआरबी में कमांडेंट का पद खाली चल रहा है. जिस वजह से कार्यों के निष्पादन और वेतन के निकासी में परेशानी हो रही. इसको देखते हुए चार जिले के एसपी को अतिरिक्त कार्य का प्रभार दिया गया है. साहेबगंज एसपी अमित कुमार को जैप- 9, लातेहार एसपी कुमार गौरव को आईआरबी- 4 व जंगल वॉरफेयर स्कूल, गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी को आईआरबी- 8 और गिरिडीह एसपी को आईआरबी- 9 का कार्य मिला है.
Leave a Reply