Latehar : भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव करमा जिंपा भूटिया ने लातेहार समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के सूचकांकों की विभागवार समीक्षा की. कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की का शत प्रतिशत अनुपालन आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया. जिले के बहुमुखी विकास के लिए विजन एंड एक्शन पालन तैयार कर कार्य करने की बात कही. जिले में किये जा रहे कार्यों का डाटा का संग्रहण कर उसे नीति आयोग पोर्टल में अपलोड करने की बात कही. बैठक में संयुक्त सचिव ने स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा के क्रम में एएनसी, टीबी मरीजों की पहचान एवं इलाज, कुपोषित बच्चों के पहचान एवं इलाज आदि की जानकारी सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से ली. स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, स्किल डेवलपमेंट व शिक्षा विभाग के कार्यों की भी बिंदुवार समीक्षा की गई. बैठक में डीसी हिमांशु मोहन के अलावा जिले के कई पदाधिकारी शामिल थे. इससे पहले परिषदन भवन में जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
नर्सिंग कौशल कॉलेज का निरीक्षण किया
बैठक के बाद श्री भूटिया ने शहर के राजहर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का निरीक्षण किया. कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम व प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष का अवलोकन किया और कई जानकारी प्राप्त की.
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
संयुक्त सचिव भूटिया ने शहर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, लातेहार का भी निरीक्षण किया. विद्यालय के छात्र–छात्राओं से बातचीत कर पठन-पाठन की जानकारी ली. उन्होंने स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम व लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया. स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को संतोषजनक बताया. हालांकि इसे और अधिक बेहतर करने के निर्देश भी दिये. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, प्रधानाचार्य प्रीति भारती व नरेंद्र पांडेय समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
केंद्र सरकार से सवाल पूछने पर होती है कार्रवाई : विजय कुमार चौबे
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह लातेहार जिला प्रभारी विजय कुमार चौबे ने कहा कि केंद्र की सरकार निरंकुश हो गयी है. जो भी सवाल करता है, उस पर कार्रवाई की जाती है. केंद्र की सरकार सीबीआई व ईडी जैसी संस्था का विरोधी पार्टियों के लिए दुरूपयोग कर रही है. सीएजी (कैग) ने एनडीए सरकार के सात घोटालों को बेनकाब किया गया है. लेकिन न तो इन घोटालों की सीबीआई जांच करेगी और ना ही ईडी. श्री चौबे शुक्रवार को लातेहार के होटल सेलिब्रेशन में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई नेता घोटाला में शामिल होता है तो वह घोटाला छिप जाता है. जो बीजेपी के साथ नहीं होते वैसे नेताओं को सीबीआई व ईडी परेशान करती है. देश में जेल में या मेल में वाला हथकंडा अपनाया जा रहा है. अगर आप बीजेपी के साथ हैं तो मेल है और नहीं हैं तो आपको जेल भेजने की सारी तैयारियां कर दी जाती है. उन्होंने एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारतमाला प्रोजेक्ट बिल्डिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा, द्वारका एक्सप्रेस में धांधली, आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में घोटाला, टोल में 132 करोड़ का घोटाला, एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में घोटाला गिनाये. कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अपनी पेंशन योजनाओं के दो करोड़ 83 लाख रुपए भाजपा सरकार ने अपने प्रचार-प्रसार में खर्च की है. कांग्रेस अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार का दोहरा चरित्र सबों के सामने आ गया है. एक ओर प्रधानमंत्री व उनके मंत्री ईमानदार होने का दावा करते हैं तो दूसरी ओर सीएजी उनके कार्यकाल में हुये घोटालों की पोल खोल रही है. मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, महिला जिला अध्यक्ष गीता देवी, साजन कुमार, शंभू यादव, रंजीत कुमार राजू, सलाम अंसारी, कालिम अंसारी, पप्पू प्रसाद, उपेंद्र पासवान, महेंद्र प्रसाद, टिंकू बाबू व मो. राजाजुल अंसारी आदि मौजूद थे.
बीएस कॉलेज में छात्राओं को खिलाई गयी एंटी फाइलेरिया दवा
शहर के बीएस कॉलेज के छात्र व छात्राओं को शुक्रवार को एंटी फाइलेरिया की दवा खिलाई गई. इसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पीके तिवारी ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर की. इससे पहले प्राचार्य की लंबाई मापी और उस अनुपात में दवा दी गयी. प्राचार्य ने छात्र व छात्राओं से भी एंटी फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोग एक प्रकार के मच्छर के काटने से होने वाले संक्रमण से होता है. लातेहार जिला को मच्छर प्रभावी जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. इसलिए इस क्षेत्र में एंटी फाइलेरिया की दवा अवश्य खानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया होने से शरीर में अपंगता आ जाती है. भारत में इसे सामान्य तौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस रोग में व्यक्ति का पांव हाथी के पांव की तरह हो जाता है. इसका कोई इलाज मौजूद नहीं है. मौके पर जिला मलेरिया सलाहकार सुनील कुमार ने कहा कि फाइलेरिया का हर प्रकार अपने आप में गंभीर है और किसी भी प्रकार का कोई सटीक उपचार मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से इससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके. उन्होंने बताया कि एंटी फाइलेरिया दवा खिलाने से पहले लोगों की लंबाई मापी जाती है और उस अनुपात में दवाइयां दी जाती है. इसमें तीन प्रकार की दवाइयां दी जाती है. मौके पर पर्यवेक्षिका पल्लवी कुमारी, चिकित्सा कर्मी रंभा कुमारी, दीपिका कुमारी, सोनम कुजूर व अलका कुमारी आदि उपस्थित थी.
कृष्णा मोटर्स के मालिक से रंगदारी की घटना से मयंक ने किया इंकार
बीते गुरुवार को डाल्टनगंज स्थित कृष्णा मोटर्स चियांकी के संचालक गोविंद विश्वकर्मा से पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग से अमन साहू गिरोह के मयंक ने इंकार किया है. मयंक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि अमन साहू के द्वारा गोविंद विश्वकर्मा से किसी भी प्रकार की कोई रंगदारी नहीं मांगी गई है. यह किसी फेक व्यक्ति के द्वारा अमन साहू को बदनाम करने के लिए धमकी भरा कॉल किया गया है. जो जांच का विषय है. मयंक ने आगे कहा है कि उनके बॉस या उनके द्वारा गोविंद विश्वकर्मा को किसी भी प्रकार का कॉल नहीं किया गया है. यह बदनाम करने की एक साजिश है.
इसे भी पढ़ें : अवैध खनन मामला : विजय हांसदा, सुबेश मंडल समेत पांच लोगों से सीबीआई ने की पूछताछ
Leave a Reply