स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के 12 बंगले वास्तु और पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे
इन थानों के अधीन संचालित हो रहे हैं ये चार ओपी
जिन चार ओपी को थाना बनाया जाएगा, उनमें सदर थाना के अधीन संचालित बीआइटी मेसरा ओपी, जगन्नाथपुर थाना के अधीन संचालित पुंदाग ओपी, धुर्वा थाना के अधीन संचालित तुपुदाना ओपी और सोनाहातू थाने के अधीन संचालित बारेंदा ओपी शामिल है. रांची जिला में वर्तमान में सात ओपी है. जिनमें मुरी, राहे, पंडरा, बीआइटी मेसरा, पुंदाग, तुपुदाना ओपी और बारेंदा शामिल है. इसे भी पढ़ें : दलबदल">https://lagatar.in/third-petition-filed-in-legislative-assembly-tribunal-for-termination-of-membership-of-mla-pradeep-yadav-and-bandhu-tirkey-in-defection-case/19776/">दलबदलमामले में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा न्यायाधिकरण में तीसरी याचिका दायर
कांडों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया निर्णय
इन चार ओपी को थाना बनाने का निर्णय क्षेत्र की आबादी, कांडों की बढ़ती संख्या समेत कई अन्य बिंदुओं के आधार पर लिया गया है. इन चारों ओपी के थाना बनने बाद यहां थाना प्रभारी के पद सृजित होंगे. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने, प्राथमिकी संख्या लेने आदि के लिए आवेदनों को किसी थाने में भेजने की जरूरत नहीं होगी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-airport-implements-new-pickup-and-drop-system/19744/">रांचीएयरपोर्ट ने नयी पिकअप एंड ड्रॉप व्यवस्था लागू की

Leave a Comment