Ranchi : झारखंड में दो बैच के आठ आईपीएस में से चार को एसपी रैंक में प्रोन्नति मिल गयी. लेकिन इसी बैच के चार अन्य आईपीएस को अबतक एसपी रैंक में प्रोन्नति नहीं मिल पायी है. झारखंड कैडर के 2018 बैच के मुकेश लुनायत, के विजय शंकर, मनोज स्वर्गीयारी को सात अप्रैल 2022 को सरकार ने एसपी रैंक में प्रोन्नति दे दी. लेकिन इसी बैच के हरविंदर सिंह अभी तक बतौर एएसपी ही काम कर रहे हैं. इसी तरह 2019 बैच के शुभांशु जैन को सरकार ने एसपी रैंक में प्रोन्नति दे दी. लेकिन इसी बैच के ऋषभ गर्ग, सुमित कुमार अग्रवाल और कपिल चौधरी को अभी तक एएसपी ही बने हुए हैं. (पढ़ें, पांकी : सरकारी उपेक्षा का शिकार है मजदूर किसान कॉलेज, मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं)
झारखंड में आईपीएस की संख्या बढ़कर 148 हो जायेगी
झारखंड में आने वाले दिनों में आईपीएस की संख्या बढ़कर 148 हो जायेगी. वर्तमान में झारखंड में 124 आईपीएस हैं. वहीं डीएसपी से आईपीएस में 24 अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. ऐसे में झारखंड में आईपीएस की संख्या 148 हो जायेगी. जिनमें 23 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है और छह से अधिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : अमन साहू गिरोह के मयंक ने कहा – पलामू पुलिस से अनुरोध है कि हमारे गैंग का नाम सुजीत सिन्हा के साथ न जोड़ें
Leave a Reply