Search

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का चौथा स्थापना दिवस संपन्न

Palamu: झारखंड के प्राइवेट">https://www.facebook.com/pages/category/School/Private-School-Association-2119164731727341/">प्राइवेट

स्कूल एसोसिएशन का चौथा स्थापना दिवस मेदिनीनगर केअग्रसेन भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अविनाश देव, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अविनाश वर्मा एवं संरक्षक सदस्य चरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश देव और संचालन नंद किशोर भारती ने की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-19-at-3.20.04-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" />

अविनाश देव ने चौथे स्थापना दिवस की दी बधाई

एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश देव ने सभी सदस्यों को चौथे स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी निजी विद्यालयों अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं. इसे भी पढ़े:कोराना">https://lagatar.in/banning-of-tusu-mela-at-bundus-sun-temple-due-to-korana/19236/">कोराना

के कारण बुंडू के सूर्य मंदिर में टुसू मेला पर लगी रोक

देश व समाज निर्माण में निजी विद्यालय भूमिका अहम

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे पहले विद्यालय बंद हुए. सरकार की मंशा है कि लॉकडाउन के बाद भी विद्यालय ही सबसे देर से खोली जाए. लेकिन सरकार को यह समझना होगा कि देश व समाज निर्माण में निजी स्कूल अहम भूमिका निभा रहे हैं. सरकार को निजी विद्यालयों की भूमिका की अनदेखा नहीं करना चाहिए. इसे भी पढ़े:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-rpf-arrested-one-person-with-stolen-phone-63-phones-recovered/19207/">चाईबासा:

चोरी के फोन के साथ आरपीएफ ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 63 फोन बरामद

सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध

देव ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन निजी विद्यालयों की भलाई का कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. स्कूल एसोसिएशन निजी विद्यालयों के खिलाफ सरकार की दमनकारी नीतियों का हमेशा विरोध करेगा. देव ने कहा कि निजी स्कूल समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

स्थापना से लेकर अब तक स्कूलों के हित में कर रही कार्य

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अविनाश वर्मा भी इस कार्यकर्म में शामिल थे. वर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्थापना से लेकर अब तक स्कूलों की भलाई के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी एसोसिएशन इस परंपरा को जारी रखेगी. इसे भी पढ़े:पुरुलिया">https://lagatar.in/mamta-banerjee-termed-bjp-more-dangerous-than-naxalites-in-purulia-rally/19214/">पुरुलिया

रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा को नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक करार दिया

निजी विद्यालय संचालक कल भी एक थे और आगे भी एक रहेंगे

पूर्व अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि पलामू में एसोसिएशन के गठन के पूर्व लोग निजी स्कूलों के खिलाफ बोलते थे. साथ ही उनका मनोबल को गिराने का काम करते थे.  लेकिन जब से एसोसिएशन का गठन हुआ है, एसोसिएशन ऐसे लोगों को जवाब देने का काम कर रही है. वर्मा ने कि निजी विद्यालय संचालक कल भी एक थे और आज भी एक हैं और आगे भी एक रहेंगे. हम सभी एक साथ रहकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के सुख दुख में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़े:चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीन

ने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर करेगी काम

संरक्षक सिया चरण सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी निजी विद्यालय शिक्षा के कार्य को अच्छी तरह से कर रहे हैं. चरण सिंह ने कहा कि एसोसिएशन जल्द ही छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर भी काम करेगी. स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन  कर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने के काम भी करेगी. एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. सचिव गिरीश कुमार एवं कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने भी कहा कि एसोसिएशन अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु तन-मन धन के साथ काम करेगा. साथ ही निजी विद्यालयों के समस्याओं को सरकार एवं पदाधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेगा. समस्याओं के समाधान का कार्य भी करेगा. इसे भी पढ़े:क्या">https://lagatar.in/will-nandigram-prove-to-be-a-trump-card/19202/">क्या

फिर तुरुप का पत्ता साबित होगा नंदीग्राम ?

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

स्थापना दिवस में वीरेंद्र दुबे, मिथिलेश शुक्ला, जनेश्वर सिंह, रामा कांत मेहता, रामा शंकर उपाध्याय, अजमल खान शामिल थे. साथ ही भुट्टो, महिपाल कुमार सिंह, बबलू कुमार गुप्ता, रामाकांत मेहता, अमित कुमार सिंह, सतीश कुमार अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. एसोसिएशन के अन्य सदस्य अरुण कुमार वर्मा, सचिन कुमार सिंह, सन्नू सिद्दिकी, चंद्र भूषण सिन्हा, आफताब आलम, एके झा, सुमित कुमार, विनोद कुमार, सनी सक्सेना, राहुल सिंह, रंजन कुमार वीरेंद्र प्रसाद और अन्य लोग भी  उपस्थित रहे. इसे भी पढ़े:शेयर">https://lagatar.in/stock-market-recovers-after-two-days-rose-banking-stocks-rose/19216/">शेयर

बाजार दो दिन बाद संभला , बैंकिंग शेयरों में रही तेजी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp